highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना आंचल अमृत का शुभारंभ

Breakinh uttarakhand newsगदरपुर में आज मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आंचल अमृत का शुभारंभ हुआ. आपको बता दें कि जिले में अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों की अधिकता के कारण बच्चों में शारीरिक विकास संबंधी कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं. जिसको देखते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कुपोषण खत्म करना है.

इस मौके पर आंचल दुग्ध संघ के प्रबंधक प्रेम नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना आंचल अमृत का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों में कुपोषण को समाप्त करना है. इस योजना के तहत समाज कल्याण विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आंचल डेरी मिलकर बच्चों में कुपोषण समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में गदरपुर में हस्ताक्षर अभियान चलाकर कमोशन को समाप्त करने का अभियान चलाया गया है. साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत अति कुपोषित कुपोषित बच्चों को सप्ताह में 2 दिन फ्लेवर्ड मिल्क देने का निर्णय लिया गया, जिससे बच्चे स्वाद के साथ ही सेहत भी सुधार सकेंगे।

Back to top button