Nainital

शराब के नशे ने युवकों को पहुंचाया 12 फीट चौड़ी नहर में, SO थे प्रत्यक्षदर्शी

Breakinh uttarakhand newsहल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास तीन पानी में देर रात शहर की तरफ आ रही एक आल्टो कार अचानक से करीब 12 फीट चौड़ी नहर में जा गिरी। इस हादसे में 5 लोगों के घायल होने की खबर है.

बताया जा रहा है कि कार में 5 लोग सवार थे जो गम्भीर रूप से घायल है और एक घायल की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

मुखानी एसओ ने अपनी आंखों से देखा

वहीं छात्रसंघ प्रत्याशी को घर छोड़ कर वापस आ रहे मुखानी एसओ भगवान सिंह मेहर ने आल्टो कार को नहर में गिरते हुए देखा। एसओ मेहर ने तत्काल अपनी टीम के साथ नहर में उतरकर सभी कार सवार लोगों को सुरक्षित नहर से निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। सभी कार सवार नशे में धुत बताए जा रहे हैं जो रामगढ़ के रहने वाले हैं। एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है बाकी अन्य को मामूली चोट लगी है।

Back to top button