Big NewsDehradun

उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस विभाग में 1700 भर्तियां

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है. जी हां जो युवा उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं वो इसके लिए तैयारी शुरु कर दें. क्योंकि उत्तराखंड पुलिस में जल्द सिविल, फायर और ट्रैफिक के 1700 पुलिसकर्मियों की भर्ती होने जा रही है।

इतना ही नहीं कुमाऊं में (पंतनगर या हल्द्वानी) और देहरादून में आर्थिक अपराध थाना भी खुलेगा। वहीं खबर है कि आईजी रेंज के ऑफिस परिसर में मल्टीपल बिल्डिंग बनेगी, जहां फायर, एसडीआरएफ और ट्रैफिक का मुख्यालय होगा।

और बात की पुष्टि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की बैठक में हुआ. दरअसल सीएम ने बीते दिन पुलिस अधिकारियों की बैठक में इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने सोमवार को पुलिस विभाग की समीक्षा की। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी, सचिव वित्त अमित नेगी, गृह सचिव नितेश झा, पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक वी कुमार, आईजी संजय गुंज्याल, आईजी एपी अंशुमान, आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति, आईजी जेल पीवीके प्रसाद, आईजी गढ़वाल अजय रौतेला, डीआईजी यातायात केवल खुराना, डीआईजी एसटीएफ रिद्धीम अग्रवाल, डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी शामिल रहे।

https://youtu.be/qCtFbJfjoAs

 

Back to top button