Big NewsHaridwar

हरिद्वार : किट्टी के नाम पर कई लोगों के 2 करोड़ रुपये लेकर फरार हुई सगी बहनें

Breakinh uttarakhand newsहरिद्वार : देहरादून समेत हरिद्वार में अब तक किट्टी के नाम पर कई लोगों को चूना लगाया जा चुका है. पुलिस हमेशा से ऐसे किट्टी संचालकों से सतर्क रहने की चेतावनी जारी करती है लेकिन फिर भी लोग फंस जाते हैं औऱ अपनी जमा पूंजी गवा देते हैं.

जी हां क्योंकि ऐसा ही मामला फिर हरिद्वार से सामने आया है जहां किट्टी ग्रुप संचालन के नाम पर दो सगी बहनें 300 लोगों के दो करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई हैं जिनका अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है.

जब लोगों को पता चला की दोनों बहनें पैसे लेकर फरार हो गई हैं तो ठगे गए लोगों ने ग्रुप संचालिका बहनों के घर के बाहर जमकर हंगामा किया औऱ साथ ही पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों बहनों के खिलाफ प्रभावी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया औऱ पुलिस ने उनकी तलाश शुरु कर दी है.

Back to top button