AlmoraBig News

SDM की कार को केएमओयू की बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

breaking uttrakhand newsअल्मोड़ा: अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर मुनस्यारी एसडीएम की कार कुमाऊं मोटर्स आॅनर्स लमिटेड की बस ने सामने से आ रही एसडीएम की कार को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार एसडीएम भगत सिंह फोनियार अपनी कार से हल्द्वानी जा रहे थे। उनके चालक और बस में सवार एक महिला को भी चोटें आई हैं। उनको बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस और कार की टक्कर के बाद लंबा जाम भी लग गया। लोगों ने कार में सवार एसडीएम और उनके घायल चालक को बाहर निकालकर तुरंग एंबुलेंस को बुलाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एडीएम, उनके चालक और बस सवार घायल महिला को बेस अस्पताल भेजा गया। जानकारी मिलने के बाद एसडीएम गौरव चटवाल समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Back to top button