Big NewsChampawat

कुमाऊं में भारी बारिश : चम्पावत के चलथी में कई मीटर सड़क बही, नाले में बहा बाइक सवार

breaking uttrakhand newsचम्पावत: प्रदेश में आज बारिश ने फिर से लोगों को डरा दिया। चम्पावत जिले में भारी बारिश से कई रास्ते बंद हो गए हैं। चम्पावत के चलथी में कई मीटर सड़क नाले के तेज बहाव में बह गई। उफनाये नाले में एक बाइक सवार बाइक समेत बह गया, जिससे कड़ी मुश्किल से बचाया जा सका।

प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह से हुई बारिश ने विकराल रूप ले लिया। खासकर कुमाऊं मंडल में बरसाती नाले उफान पर हैं। पहाड़ी इलाकों में सड़क ही बह गई। चंपावत जिले के चलथी में कई मीटर सड़क बह गई। जिले के टनकपुर में उफनाए किरोड़ा नाले में पीलीभीत निवासी बाइक सवार युवक बहने से बचा। उसकी बाइक नाले में बह गई है।

नैनीताल जिले के कालाढूंगी में आज सुबह हुई भारी वर्षा के चलते मेथी शाह नाला उफान पर आ गया। जिस कारण नाले के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। मेथी शाह नाले के पास दो घंटे के बाद यातायात सुचारू हुआ। भारी बारिश से चंपावत में हाईवे सिन्याडी के पास बंद पड़ा है।

Back to top button