
पौड़ी के कोटद्वार रोड स्थित डाण्डा पानी गांव में प्रशासन द्वारा कूड़ाघर घर बनाए जाने से ग्रामीणों में रोष है. इसी के विरोध में आज ग्रामीणाों ने आवाज बुलंद करते हुए हल्ला बोल किया.
आपको बता दें कि जनपद पौड़ी गढ़़वाल जिले के कोटद्वार में गल्ला गोदाम में प्रशासन द्वारा कूड़े के लिए टीन शेड के कूड़े घर बनाए जा रहे हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीण आज कूड़े के लिए बनाए जा रहे टीन शेड के विरोध में इकठ्ठा हुए. ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ आसपास कई घर हैं जहां सबका परिवार रहता है और कूड़़े के कारण यहां प्रदूषण फैलेगा जिससे आम जनता को परेशानियां होगी और बिमारियां भी फैलेगी.
लोगों का कहना है कि यहां आसपास के कई गाड़ियां गुजरती है औऱ पानी का स्त्रोत भी यहीं है ऐसे में यहां कूड़ा घर बनाना सबके लिए परेशानी का सबब है.
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को पहले तो यहाँ योगा सेंटर औऱ अन्य जनता के हित की चीजें बनानी चाहिए जिससे यहां से पलायन ना हो. गांव वालों की बस एक ही मांग है कि कूड़ाघर न बने. वहीं जब नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम से इस मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो लोगों के खिलाफ ये काम यहां नहीं होने देंगे.