Big NewsPauri Garhwal

शेखर ढौंडियाल हत्याकांड का खुलासा: जेल में बंद रुपेश त्यागी और बाल्मीकि के कहने पर चलाई थी गोली

breaking uttrakhand newsकोटद्वार: कोटद्वार में पिछले दिनों हुए देहरादून के शेखर ढौंडियाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड को देहरादून की जेल में बंद कुख्यात अपराधी रुपेश त्यागी के कहने पर अंजाम दिया गया था। पुलिस ने हरिद्वार के नारसन निवासी बदमाश भारतवीर और मोलू मलिक को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र बाल्मीकि का भी हाथ है।

पुलिस खुलासे में जो सबसे चौंकाने वाली बात है, वो यह है कि बदमाशों ने गोली किसी की हत्या करने के लिए नहीं, बल्कि दहशत फैलाने के लिए चलाई थी। उनका मकसद केबल ऑपरेटर के दफ्तर में गोली चलाने के बाद वसूली करने का था। इस बीच शेखर ढौंडियाल भी अचानक ऑफिस से बाहर निकल अया और उसको गोली लगी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

कोटद्वार में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद रुड़की का एक व्यापारी इन बदमाशों के निशाने पर था। बदमाशों के पास 315 बोर का एक तमंचा 4 कारतूस, 32 बोर का एक पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस के अलावा हत्या में प्रयुक्त लूट की मोटर साईकल बरामद की गई है।एक बदमाश मोनू मालिक के खिलाफ हरिद्वार जनपद के विभिन्न थानों और मुजफ्फरनगर के एक थाने में मुकदमे दर्ज हैं। खुलासे के लिए पुलिस ने 10 टीमें बनाई थी।

Back to top button