रुद्रपुर- उत्तराखंड में नशे का कारोबार दिन-बा-दिन फल फूल रहा है. ये सभी नशे के सौदागर पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड में नशे की तस्करी के लिए अग्रसर. यूपी से सस्ते दामों पर चरस, गांजा, अफीम, स्मैक लाकर यहां महंगे दामों में स्कूली बच्चों, कॉलेज के छात्रों को बचा जा रहा है.
जिसको देखते हुए जगह-जगह पुलिस नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है. इसी पर सफलता हासिल करते हुए रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशे के 1 सौदागर को गिरफ्तार किया और साथ ही 880 ग्राम अफीम बरामद की.पुलिस ने जानकारी में बताया कि गिरफ्ताप आरोपी हरदीप सिंह उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर का निवासी है।
नशे के इस कारोबार से जुड़ी चैन तक पहुंचने के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपी को एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत जेल भेजा जाएगा।