देहरादून- नोटबंदी का सूबे पर क्या असर पड़ा इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव एम रामास्वामी की अध्यक्षता में एक समिति बना दी है। ये समिति इस बात का आकलन करेगी कि नोटबंदी के बाद राज्य को किन-किन क्षेत्रों में कितना नुकसान हुअा। राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति एक हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि वास्तव में राज्य को नोटबंदी के बाद कितने का नुकसान हुआ है। गठित समिति में वित्त, राजस्व, कृषि, व्यापार कर, यातायात समेत कई दूसरे अहम महकमों के प्रमुख सचिव और सचिव सदस्य होंगे।