highlight

उत्तराखंड में आज आए कोरोना के 713 मामले, इतने मरीजों की हुई मौत, 2155 हुए ठीक

uttarakhand corona

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मामलों बीते दिनों जहां गिरावट देखने को मिली तो वहीं आज हल्की उछाल देखने को मिली। बता दें कि आज बुधवार को कोरोना के 713 मामले सामने आए तो वहीं आज भी मौत का सिलसिला जारी है। बता दें कि आज बुधवार को उत्तराखंड में पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई है।। वहीं आदज 2155 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं अब 713 मामले सामने आने के बाद प्रदेश में 8235 एक्टिव केस रह गए हैं।

आपको बता दें कि आज बुधवार को अल्मोड़ा में 35, बागेश्वर में 16, चमोली में 81, चंपावत में 13, देहरादून में 227, हरिद्वार में 107, नैनीताल में 48, पौड़ी गढ़वाल में 39, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 48, टिहरी गढ़वाल में 19, उधम सिंह नगर में 43 और उत्तरकाशी में 14 मामले सामने आए हैं।

Back to top button