देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम में आउटसोर्सिंग के ज़रिए रखे गए चालक परिचालक और वर्कशाप कर्मचारियों को संविदा के पद पर नियुक्त करने को लेकर उत्तरांचल रोडवेज़ कर्मचारी यूनियन ने प्रदेशव्यापी कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। इससे प्रदेश के करीब 70 प्रतिशत बसों का संचालन ठप रहा। और इससे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि सरकार निगम की लापरवाही की वजह से कर्मचारियों को संविदा पर नियुक्त नहीं किया जा रहा है। संघ ने साफतौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक उनकी मांग को नहीं मान लिया जाता तबतक उनका कार्यबहिष्कार जारी रहेगा