एसएसपी को लिखा ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने शिकायती पत्र, ठगी के ऐसे हुए शिकार
दरअसल अनिल सिन्घवाल एसएसपी को शिकायती पत्र लिखा था जिसमें वादी ने कहा था कि उसे वर्ष 2014 से अलग अलग नाम और फोन नम्बरों से काल करके बताया गया कि आपकी बीमा पांलिसी मुचुअल हो गयी है। आप की पॉलिसी का पैमेंट रूका हुआ है और साथ ही बार बार अलग-अलग एकाउंट में अलग अलग धनराशि जमा करने के लिए कहा जा रहा है. पीड़ित ने बताया कि उसने अब तक 10 लाख रुपये जमा भी कर दिए हैं लेकिन मुझे आज तक पॉलिसी का भुगतान नहीं हुआ है। पीड़ित ने बताया कि मुझे तब जाकर कुछ गड़बड़ी की आशंका हुआ और उन्होंने पॉलिसी पैमेन्ट के नाम पर पैसा जमा करना बन्द कर दिया. पीड़ित ने बताया कि फिर से उन्हें लगातार कॉल आ रही है और कहा जा रहा है कि आप की पॉलिसी का भुगतान होना है और अकाउंट नं0 बताकर 30 हजार रूपये डालने के लिये बोला जा रहा है।
इसकी सूचना पर एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिए और रानीपोखरी थानाध्यक्ष को तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही करने के निर्देश दिए। थाना रानीपोखरी में अभियोग पंजीकृत कर इसकी विवेचना उनि दीपक रावत के सुपुर्द की गई।
पुलिस ने खंगाला बैंक अकाउंट, पते पर जाकर जुटाई जानकारी
वहीं जांच के दौरान जिस खाते में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया था पुलिस ने उस बैंक अकाउंट खंगाला और खाते धारके पते पर टीम रवाना की. जहां से पता चला कि बीमा ठगी के नाम पर कई गिरोह गाजियाबाद नोयडा दिल्ली में सक्रिय है उन्ही में से एक गिरोह यह भी है। जिनसे काफी लोग जुडे हुये हैॆ। खाता धारक का पता तस्दीक करने के बाद जांच में पता चला की खाता धारक कविता के नाम से खोला गया है जो एक घरेलू महिला है औऱ उसके पति महेश लाल पुत्र विजय लाल नि. फटगली पोय बमराडी जिला बागेश्वर हाल पता सेक्टर 51 होशियारपुर नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर उ.प्र. पाया गया. सुरागरसी पतारसी से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त नोएडा न हो कर मूल पते पर जा रखा है.
7 लोगों को नोयडा से किया गया
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने थानाध्यक्ष रानीपोखरी को आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसमें 1 आरोपी महेश लाल 1 जनवरी को अल्मोडा से गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष पीडी भट्ट थाना रानीपोखरी के नेतृत्व टीम गठित कर दिल्ली, गाजियाबाद, नोयडा, दिल्ली-एनसीआर में तत्काल टीम को रवाना किया गया. वहीं संयुक्त रूप से ठगी करने वाले गिरोह के पर्दाफाश करते हुये गिरोह के अन्य 07 सदस्यों को सेक्टर 71 नोएडा से गिरफ्तार किया गया।