highlightNational

24 घंटों में 6535 मामले आए सामने, अब तक 4167 मौतें, कुल आंकड़ा 145380

भारत में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में भी बीते एक हफ्ते में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले नैनीताल से सामने आए। बता दें कि देश में 145380 मामले सामने आए हैं जिनमे से 60491 ठीक हुए और अब तक देश में 4167 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। कोरोना के मामले दिन पर दिन बढोत्तरी हो रही है.

जानकारी मिली है कि देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6535 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि लगातार चौथे दिन की बढोत्तरी के बाद नए मामलों में आज गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 146 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक, अबतक 4167 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 60 हजार 491 लोग ठीक भी हुए हैं.

क्रमांकराज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)
ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार33330
2आंध्र प्रदेश3110189656
3अरुणाचल प्रदेश210
4असम526624
5बिहार273074913
6चंडीगढ़2381863
7छत्तीसगढ़291720
8दिल्ली140536771276
9गोवा67190
10गुजरात144606636888
11हरियाणा118476516
12हिमाचल प्रदेश223675
13जम्मू कश्मीर166880923
14झारखंड3771484
15कर्नाटक218270544
16केरल8965325
17लद्दाख52430
18मध्य प्रदेश68593571300
19महाराष्ट्र52667157861695
20मणिपुर3940
21मेघालय14121
22मिजोरम110
23ओडिसा14386497
24पुद्दुचेरी41120
25पंजाब2060189840
26राजस्थान73003951167
27तमिलनाडु170828731118
28तेलंगाना1920116456
29त्रिपुरा1941650
30उत्तराखंड349583
31उत्तर प्रदेश65323581165
32पश्चिम बंगाल38161414278
भारत में कुल मरीजों की संख्या145380604914167

Back to top button