देहरादून: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज कोरोना के 606 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 665 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब भी 16,138 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जबकि, हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 6 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है।
चौंकाने वाली बात यह है कि बीते कल जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में कुल 829 मौतें दर्शायी गईं। वहीं,आज 6 मौतों के बाद 924 मरीजों की मौत को दर्शाया गया है। यानि 89 कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा अब तक छुपाया गया था। स्वास्थ्य विभाग के के मुताबिक, इन हॉस्पिटलों ने नहीं समय पर नहीं दिए कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े।
कैलाश हॉस्पिटल देहरादून: 28 मौतें
श्री महंत हॉस्पिटल देहरादून: 24 मौतें
एम्स ऋषिकेश: 2 मौतें
गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज: 21
हिमालयन हॉस्पिटल: 5 मौतें
मैक्स हॉस्पिटल: 2 मौतें
विनय विशाल हॉस्पिटल रूडकी: 2 मौतें
जाया मैक्सवेल हॉस्पिटल हरिद्वार: 2 मौतें
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रुद्रपुर: 3 मौतें