Big NewsNainital

कौशल विकास प्रशिक्षण के नाम पर हुआ 600 करोड़ का घोटाला, RTI से हुआ बड़ा खुलासा

हल्द्वानी से कौशल विकास योजना में करोड़ों के घोटाले का मामला सामने आया है। इस मामले में आरटीआई से मिली जानकारी से बड़ा खुलासा हुआ है।

कौशल विकास प्रशिक्षण के नाम पर सामने आया बड़ा घोटाला

नैनीताल जिले के हल्द्वानी से कौशल विकास योजना में करोड़ों का घोटाला सामने आया है। हल्द्वानी के आरटीआई कार्यकर्ता विक्की खान द्वारा सूचना के अधिकार में मांगी गई जानकारी से बड़ा खुलासा हुआ है। विक्की खान ने इस मामले को उजागर करते हुए बताया कि प्रदेश में चल रही कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के नाम पर धांधली बरती गई है।

55 हजार छात्रों के लगाए फर्जी आधारकार्ड

कौशल विकास प्रशिक्षण के नाम पर अकेले कोरोना काल में प्रदेश के 55 हजार छात्रों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया गया। उन्हें नौकरी तक बांट दी गई।

जबकि असल में यह एक बड़ा घोटाला निकला। जिन छात्रों के आधारकार्ड लगाए गए हैं वो पूरी तरह फर्जी हैं। इसके साथ ही जब इसके कागजातों की पड़ताल की गई तो ये सभी फर्जी पाए गए।

600 करोड़ का हुआ घोटाला

इस घोटाले में एक आधार कार्ड में अंकित संख्या दूसरे के नाम पर भी अंकित है। इस पूरे फर्जीवाड़े में 600 करोड़ का चूना लगा दिया गया है। जिसमें 200 करोड़ बच्चों के प्रशिक्षण के लिए बजट आया था और 400 करोड़ आईटीआई केंद्रों के लिए रखा गया था। जबकि बाकी का बजट अन्य कामों के लिए आवंटित किया गया था।

आरटीआई कार्यकर्ता हाईकोर्ट में दायर करने वाले हैं याचिका

इस मामले में जल्द ही आरटीआई कार्यकर्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले हैं। उन्होंने सरकार के जिम्मेदार विभाग पर बाहरी राज्यों के संस्थाओं और कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए ठेका देने की बात कही। इस मामले के सामने आने के बाद प्रदेश में युवाओं के साथ हो रहे छलावे की काली करतूत सामने आ गई है। जिसके बाद युवाओं में आक्रोश देखा जा रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button