देहरादून: आइटीबीपी की 6 टीमों ने हिमालय की चोटियों पर फतेह हासिल की है। इस दौरान राजधानी देहरादून के सीमाद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे। जिस चोटी को आइटीबीपी के जवानों ने फतह किया है। उसकी ऊंचाई 6000 मीटर से ऊपर थी।
आइटीबीपी की टीम ने इसका सफलता पूर्वक आरोहण किया। साथ ही आइटीबीपी के उप सेनानी दीपेंद्र मान के नेतृत्व में दो चोटियों पर तिरंगा फहराया गया, जिसकी ऊंचाई 21615 फीट है। वहीं, कार्यक्रम में मौजूद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आइटीबीपी की टीम को बधाई देते हुए कहा कि उच्च हिमालय की सीमांत क्षेत्र में जाकर नई चोटियों पर फतह हासिल की है।
हमारे देश की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्व रखती हैं। वहीं, दूसरी ओर आइटीबीपी आइजी नीलभ किशोर ने कहा की निरंतर हम अपनी टीमों को ऊंची चोटी पर भेजते रहते हैं, जिसे युद्ध के दौरान किसी भी तरह कठिनाई का सामना ना करना पड़े। आइटीबीपी डीआईजी अर्पणा कुमार ने कहा कि टीम की मेहनत से 6000 फीट की ऊंचाइयों को सफलतापूर्वक आरोहण किया गया।