चमोली- उत्तराखंड देश में सबसे तेज तरक्की करने वाले 6 राज्यों में शामिल है। सरकार का लक्ष्य राज्य से गरीबी को हटाना है । जो उत्तराखंडी रोजी-रोटी की तलाश में सूबे को छो़ड़ चुके हैं उनके लिए राज्य के भीतर अवसर विकसित करना सरकार का लक्ष्य है ताकि वे लोग अपने खेत-खलिहान गांव जिले की ओर लौट सकें। ये कहना है राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत का। सीएम ने कहा कि इस वक्त 30 हजार रिक्त पदों को भरने का कार्य चल रहा है जिसमें से 14 हजार पदों को भरा जा चुका है। बाकी पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। ये बात राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चमोली जिले के दशोली विकासखंड के मैठाणा में अस वक्त कही जब वे अलकनंदा सांस्कृतिक ग्रामीण कृषि विकास मेले का उद्घाटन कर रहे थे। इस मौके पर सीएम ने हस्तशिल्प और खेती को विकास का पैमाना बताते हुए कहा कि राज्य की आर्थिक प्रगति के लिए शिक्षा के साथ खेती किसानी और दस्तकारी को भी विकसित करना होगा। इस मौके पर मौजूद जनसमुदाय को जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए 500 से अधिक स्कूलों को माॅडल स्कूल के रूप में इस साल स्थापित किया है। जबकि उन्नत खेती के लिए सरकार ने ठोस योजनाऐं तैयार की हैं जिसके तहत मडुवा, झंगोरा, गहथ और काली भट्ट(सोयाबीन) जैसी फसलों की पैदावार बढ़ाकर अच्छे दामों में किसानों को बाजार मुहैय्या करवाया है। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, 2013 की भीषण आपदा से जो राज्य ठहर सा गया था वो आज विकास के पथ पर दौड़ रहा है।