किच्छा: पंतनगर कैंपस स्कूल में 10वीं पढ़ने वाली 15 साल की छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली, लेकिन वो ना तो स्कूल पहुंची और ना वापस घर लौटकर आई। पुलिस ने तीन टीमें बनाकर छात्रा को बरामद करने के लिए हर हथकंडा अपना लिया, लेकिन अब तक सुराग तक पता नहीं लगा पाई। इससे जहां परिजन चिंतित हैं। वहीं, स्थानीय लोग पुलिस की नाकामी से गुस्से में हैं।
एक जुलाई को यशीला नाम की छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली थी। सरोजनी भवन छात्रावास के आसपास से वो गायब हो गई। पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में उसका फुटेज भी नजर आया, लेकिन फिर गायब हो गई। परिजन खासे परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से उनकी बेटी का जल्द खोजने की गुहार लगाई है।
लोगों ने भी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर छात्रा को जल्द खोजने की मांग की है। स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश भी नजर आ रहा है। लोगों को कहना है कि पुलिस को अतिरिक्त प्रयास करने चाहिए थे, लेकिन पुलिस की जांच और खोजने का तरीका ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि छात्रा घर से नकदी और कुछ गहने भी लेकर गई है।