AlmoraBig News

बड़ी खबर : अल्मोड़ा में 6 मरीजों की मौत, कोरोना में हार्ट अटैक घातक

अल्मोड़ा। कोरोना पहाड़ी जिलों में भी कहर बरपा रहा है। पहाड़ों में भी कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके बाद अब सरकार ने नियम सख्त कर दिए हैं वहीं बड़ी खबर पहाड़ी जिले अल्मोड़ा से है.

अल्मोड़ा जिले के कोविड अस्पताल में 6 लोगों की मौत हो गई है। इसमें दो मृतक रानीखेत के रहने वाले हैं। नगर के एनटीडी की भी एक महिला की मौत हो गई है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बेस के कोविड अस्पताल में भर्ती तारा मेहता (61) एनटीडी, दीवान राम (75) रनमन, मोहन सिंह (36) हरूली देवी(75) खनिया रानीखेत, गोपाल सिंह (52) रानीखेत शामिल है जबकि कैलाश चन्द्र (45) निवासी चामी की भी मौत हो गई। हालांकि इस मृतक की अभी कोरोना रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि कुछ लोगों की हार्ट अटैक से भी मौत हुई। मेडिकल कॉलेज के डा. हेमंत ने 6 मौत की पुष्टी की है।

Back to top button