हरिद्वार : 2 दिन बाद शुरू होने वाले कांवड़ मेले को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार हरिद्वार पहुंचे जहां प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने इस बार भी कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने का बात कही। अशोक कुमार ने बताया कि इस बार संपूर्ण मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 31 जोन व 133 सेक्टर में बांटा गया है। अशोक कुमार ने इस बार कांवड़ मेले के दौरान लगभग तीन करोड़ कावड़ श्रद्धालु हरिद्वार पहुँचने का अनुमान बताया।
सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए 6 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, पीएससी और लगभग 10000 उत्तराखंड पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। वही अशोक कुमार ने निरोधक दस्ते के साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने की बात भी कहींं। उन्होंने बताया कि क्यूआरटी टीम हरकी पौड़ी पर चौबीस घण्टे मुस्तैद रहेंगी।