Nainital

नैनीताल में शीतकाल की 5वीं बर्फबारी, ठंड ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड

नैनीताल (मोहम्मद यासीन) : उत्तराखण्ड के नैनीताल में शीतकाल की पांचवीं बर्फबारी दर्ज की गई है। ठण्ड के कारण मॉल रोड भी सुनसान नजर आ रही है।

पर्यटन के लिहाज से देश में जाना माना हिल स्टेशन ‘नैनीताल’ शीतकाल की पांचवीं बर्फबारी से गुजर रहा है। यहां रात भर बरसात के बाद सवेरे से ही हिमकण गिरने शुरू हो गए। बर्फबारी के चलते नगर की विद्युत व्यवस्था भी चौपट हो गई है। नगर में ऑफ सीजन के कारण बहुत कम पर्यटक मौजूद हैं। स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के सामान के साथ जरूरी व्यवस्थाओं की भी समस्या हो रही है। बर्फ, शहर में मौजूद पेड़ों समेत मॉल रोड, स्टोन ले, मेविल्ला, सात नंबर, मल्लीताल फ्लैट्स, नयना देवी मंदिर, तल्लीताल बाजार आदि में तेज रफ्तार से पड़ रही है। बर्फबारी के कारण तापमान गिरकर माइनस में चला गया है। बर्फबारी देखने के लिए पर्यटकों के बड़ी संख्या में नैनीताल पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने अपनी पत्नी मुश्किलों के बारे में हमें बताया। दूर गांव से दूध बेचने आने वाले ग्रामीणों को भी बर्फबारी से खासा परेशानियां हुई हैं।

https://youtu.be/QIxm_4yJlwM

Back to top button