भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिससे राज्यों में भी अर्लट देखने को मिल रहा है। वही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कोरोना के 5676 मामले सामने आए हैं। वहीं, एक्टिव केस 37 हजार के पार पहुंच गया है।
सोमवार को 24 घंटे में कोरोना के 5880 मामले सामने आए थे, जबकि एक्टिव केस 35 हजार के पार पहुंच गये इससे पहले रविवार को कोरोना के 5357 मामले देश में देखने को मिले थे ।
मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी
स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह कोरोना महामारी से 14 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में चार-चार, केरल में दो, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और राजस्थान से एक-एक मौत हुई है । वहीं, कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,62,496 हो गई थी। सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.08 प्रतिशत था। कोरोना से रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत है।
देशभर के अस्पतालों में हो रही मॉक-ड्रिल
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते दिन अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर में सरकारी और निजी अस्पतालों में ‘मॉक-ड्रिल’ की गई, जो आज भी जारी रहेगी। बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 7 अप्रैल को हुई कोविड समीक्षा बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पतालों का दौरा करने और 10 एवं 11 अप्रैल को तैयारियों का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था।