परीक्षाओं की धांधली में सम्मिलित य़ुवाओं की लिस्ट हुई जारी
प्रदेश में लगातार हो रहे पेपर लीक के बाद सरकार हरकत में आयी है। सरकार ने परीक्षाओं में हो रही नकल को रोकने के लिए नकलरोधी कानून भी जारी कर दिया है। इसी बीच पटवारी और JE और AE की परीक्षाओं में हुई धांधली में सम्मिलित य़ुवाओं की लिस्ट जारी की गई है।
- Advertisement -
56 युवा हुए ब्लैकलिस्ट
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी लिस्ट में 56 युवाओं के नाम हैं। इन युवाओं को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। जिसमें राजस्व उप निरीक्षक परीक्षा में 44 युवाओं को ब्लैकलिस्ट किया गया है। जबकि संयुक्त कनिष्ठ अबियंता परीक्षा में 12 युवाओं को ब्लैकलिस्ट किया गया है।
- Advertisement -