तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है और इस मामले से जुड़ी कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो की चर्चा का विषय बना हुआ है.
हैरानी की बात ये
जी हां आपको बता दें कि चेन्नई में डेंटिस्ट्स ने एक 7 साल के मासूम बच्चे के मुंह से 526 दांत निकाले हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि ये दांत जबड़े की हड्डी में इस कदर लगे हुए थे कि बाहर से दिखाई ही नहीं देते थे जबकि हम कुछ भी खाते हैं तो पता चल जाता है लेकिन 526 दांतों का पता भी नहीं चला. चिकित्सकों के मुताबिक, यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है, जिसमें किसी व्यक्ति के मुंह से इतने सारे छोटे-छोटे दांत निकाले गए हैं. वहीं अब इस बच्चे के मुंह में 21 दांत बचे हैं. दरअसल बच्चा ‘कम्पाउंड कम्पॉजिट ओनडोन्टओम’ से पीड़ित था, बच्चे को उसके दाहिने जबड़े में सूजन के साथ अस्पताल में लाया गया.
दांत निकालने में लगे 5 घंटे
अस्पताल में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के प्राध्यापक पी.सेंथिलनाथन ने बताया कि बच्चे के माता-पिता ने इस सूजन को सबसे पहले तब देखा जब वह तीन साल का था, लेकिन सूजन कम होने के कारण इतना ध्यान नहीं दिया गया और न बच्चे ने कुछ बताया.. लेकिन सूजन काफी बढ़ने पर बच्चे के माता पिता अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर्स की सलाह पर उन्होंने बच्चे के निचले दाहिने जबड़े के एक्स-रे और सीटी-स्कैन कराया, जिसमें कई सारे छोटे-छोटे अल्पविकसित दांत दिखाई दिए, जिसके बाद चिकित्सकों ने सर्जरी करने का फैसला किया. जिसके बाद 526 दांत निकाले गए जिसको निकालने में 5 घंटे लगे. बच्चा सामान्य है.