Dehradunhighlight

IMA देहरादून से 525 ऑफिसर कैडेट पास आउट, 14 मित्र देशों के कैडेट भी शामिल

भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जहां देश-विदेश से आए ऑफिसर कैडेट्स ने सैन्य जीवन की पहली बड़ी परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की। पासिंग आउट परेड में 525 अफसर शामिल हुए।

भारतीय सेना को मिले 491 युवा सैन्य अधिकारी

पासिंग आउट परेड के माध्यम से भारतीय सेना को 491 युवा सैन्य अधिकारी मिले, जो अब देश की सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, 14 मित्र देशों की सेनाओं को 34 प्रशिक्षित कैडेट्स मिले, जो भारत और मित्र राष्ट्रों के बीच सैन्य सहयोग को और मजबूत करेंगे। परेड की सलामी थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ली।

निष्कल द्विवेदी को किया स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

उपेंद्र द्विवेदी ने सभी पास आउट हो रहे अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय सेना को अनुशासन, साहस और बलिदान की परंपरा को आगे बढ़ाने वाले युवा नेतृत्व की आवश्यकता है, जिसे ये अधिकारी पूरी निष्ठा से निभाएंगे। इस अवसर पर ऑफिसर कैडेट निष्कल द्विवेदी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button