National : दिल्ली में बन रही हनुमान जी की 51 फीट ऊंची मूर्ति, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा अनावरण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली में बन रही हनुमान जी की 51 फीट ऊंची मूर्ति, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा अनावरण

Renu Upreti
2 Min Read
51 feet high statue of Hanuman ji being built in Delhi, will be unveiled on the day of Ram Mandir Pran Pratistha

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। इस दिन राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पूरे देश में इस दिन के लिए उत्साह का माहौल बना हुआ है। वहीं, दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में भी राम मंदिर बनने की खुशी में हनुमान जी की 51 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण करवाया जा रहा है। इस मूर्ति का अनावरण अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन करने की पूरी तैयारी है।

दिल्ली की गीता कॉलोनी में तैयार हो रही मूर्ति

5 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति को राजधानी दिल्ली की गीता कॉलोनी में तैयार करवाया जा रहा है। यहां की मंदिर समिति ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन ही हनुमान की मूर्ति के अनावरण का फैसला किया है। इस 51 फीट की मूर्ति में बजरंगबलि के एक कंधे पर राम और दूसरे पर लक्ष्मण विराजमान है। मूर्ति लगभग तैयार है और इसे अंतिम रुप दिया जा रहा है। 

कब होगा मंदिर का काम पूरा?

मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मित्रा ने जानकारी दी कि अयोध्या में तीन मंजिला राम मंदिर का निर्माण इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। उन्होनें बताया कि अभी राम मंदिर के भूतल का निर्माण पूरा हो जाएगा। स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोई भी कार्य इस तरह से नहीं किया जाएगा जो नियमों, सिद्धांतों, मर्यादा पुरषोत्तम राम के जीवन के खिलाफ हो। उन्होनें बताया कि इस मंदिर के कम से कम 1000 साल तक टिका रहने की उम्मीद है। 

TAGGED:
Share This Article