देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत दिनांक 14 अप्रैल, 2020 तक हुए लॉक डाउन के कारण दिल्ली में फंसे उत्तराखण्ड के व्यक्तियों के भोजन, रहने व उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 लाख स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के रहने, खाने एवं उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस संबंध मे आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोग दिल्ली में फंसे हुए हैं। जिनके पास खाने और अन्य जीजों की समस्या है। उत्तराखंड आने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी नहीं है। इसको लेकर दिल्ली में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बड़ा फैसला लिया और दिल्ली में फंसे लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष को तत्काल 50 लाख रुपये जारी कर दिये।