Big NewsDehradun

50 जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्य गायब!, मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

breaking uttrakhand newsदेहरादून: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाॅक प्रमुख पदों पर चुनाव दीपावली के बाद होना है। लेकिन, उससे पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाॅक प्रमुख के संभावित उम्मीदवारों ने जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में करने की कोशिशें तेज कर दी हैं।

बताया जा रहा है कि प्रदेशभर से 50 से अधिक सदस्य गायब हैं। इसको लेकर हाईकोर्ट सख्त निर्देशों के अनुसार राज्स निर्वाचन आयोग सख्त हो गया है। आयोग ने सभी जिलाअधिकारियों को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को इन सदस्यों की खोज करने और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश जारी किया है।

जिला और क्षेत्र पंचायतों के अध्यक्षों के चुनाव में सदस्यों की खरीद फरोख्त, अपहरण, सदस्यों को विदेश घुमाने तक ले जाया जाता रहा हैं। हाईकोर्ट ने आदेश पारित कर यह साफ कहा था कि अगर खरीद फरोख्त या अन्य तरीके से जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख के चुनाव का प्रभावित होना पाया जाता है तो मुकदमा दर्ज करें।

Back to top button