- Advertisement -
रुड़की के मंगलौर कोतवाली में एस एसपी हरिद्वार ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा कर दिया है। पुलिस टीम ने करवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है साथ ही अलग अलग क्षेत्रों से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि पिछले लंबे समय से हरिद्वार जनपद पर बाइक चोरी होने की घटनायें बढ़ रही थी।
बाइक चोरी की सूचना पर पुलिस टीम को गठित कर इन बाइक चोर गिरोह की तलाश में जुट गई थी। इसी क्रम में मंगलौर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की क्षेत्र में कुछ बाइक चोर एक खण्डर नुमा मकान में चोरी की बाइक खड़ी हुई है, सूचना के बाद पुलिस ने मोके से 5 अभियुक्तों को मोके से गिरफ्तार कर लिया और मोके से ही चोरी की गई 12 मोटरसाइकिलें बरामद भी की। पकड़े गए गिरोह उत्तरप्रदेश के अलग अलग जनपद के रहने वाले हैं और उत्तराखंड में भी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। इनके खिलाफ पहले भी थानों में चोरी के कई मामले दर्ज है पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
- Advertisement -