highlightNainital

उत्तराखंड : MBPG में 4G इंटरनेट सेवा शुरू, हर कॉलेज में होगा प्रिंसिपल

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी : उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में 4G हाई स्पीड सेवा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मार्च तक प्रदेश के सभी कॉलेजों को वाईफाई से लैस कर दिया जाएगा। जिससे बच्चों को पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि सरकार यह चाहती थी कि स्थानीय विधायक और सांसद ही अपने क्षेत्रों में इस सेवा का उद्घाटन करें, लेकिन हल्द्वानी दौरे के चलते उन्होंने एमबीपीजी कॉलेज में 4G सेवा का आज विधिवत रूप से उद्घाटन कर दिया है।

उन्होंने कहा कि बच्चे इंटरनेट तकनीक के जरिए पठन-पाठन में और सुधार लाएंगे, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके, यही नही मार्च से बच्चों को खेल, शिक्षा से संबंधित बहुत सारी सामग्री भी सरकार देने जा रही है जिससे बच्चे अनेक सुविधाओं से लैस होकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के किसी भी महाविद्यालय में प्राचार्य की कोई कमी नहीं होगी और यदि कहीं कमी है तो सरकार उसको सुधारने की दिशा में प्रयास लगातार कर रही है।

इस कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी विधायक और नेता प्रतिपक्ष से इंदिरा हृदयेश भी मौजूद रही, उन्होंने भी सरकार की इस पहल को बेहतर बताते हुए कहा कि 4G इंटरनेट सेवा को बच्चों की पढ़ाई के लिहाज से बहुत कारगर साबित होगी, क्योंकि आज तकनीक का युग है और यह उम्मीद की जानी चाहिए कि महाविद्यालय में जहां जिस प्रकार की कोई कमी है तो सरकार उस कमी को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेगी।

Back to top button