पुणे में रविवार की रात पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नावले पुल पर एक भयानक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक-एक करके 48 कारें आपस में टकरा गईं। स्थानीय एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 48 कारों को नुकसान पहुंचा है। फायर ब्रिगेड की 2 रेस्क्यू वैन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन किया है। इस हादसे के बाद सड़क पर आयल टैंकर से आयल भी लीक हुआ है।
- Advertisement -
बताया जा रहा है कि हादसा एक कंटेनर के एक कार से टकराने के बाद हुआ। कंटेनर का ब्रेक फेल होने से वो कार से जा टकराया। इसके बाद पीछे से आ रहीं एक के बाद एक 48 कारें टकरा गईं।
कई गाड़ियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। पुलिस कुछ नागरिकों की मदद से मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया और यातायात शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक हाईवे पर बने नेवेल पुल पर हमेशा वाहनों की भीड़ लगी रहती है। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा होती है। नेवेल ब्रिज की पहचान फिलहाल एक्सीडेंटल ब्रिज के तौर पर देखी जा रही है। इस इलाके में पिछले कई दिनों से हादसों का सिलसिला जारी है। इन हादसों में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।
हादसे को लेकर आंदोलन कर रहे लोग
लगातार हो रहे इन हादसों की ओर हाईवे प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के आंदोलन किए गए हैं। इसको लेकर नागरिकों ने विरोध भी किया है। हालांकि, इसका कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है और हादसों का सिलसिला जारी है। इससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
हादसे को लेकर आंदोलन कर रहे लोग
लगातार हो रहे इन हादसों की ओर हाईवे प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के आंदोलन किए गए हैं। इसको लेकर नागरिकों ने विरोध भी किया है। हालांकि, इसका कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है और हादसों का सिलसिला जारी है। इससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।