आज सोमवार को एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में घाटी में तैनात सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया। जानकारी के मुताबिक पथराव इतना भीषण था कि इस घटना में 47 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। घायलों में एसएसबी का एक कमांडर भी शामिल है जिसके सिर पर गंभीर चोट आई है।
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शनकारियों और पत्थराबाजों ने सुरक्षाबलों को बारामूला के मीरगुंड, चैनाबाल, हार्थरथ, सिंहपोरा, झील ब्रिज, कृपालपोरा और हांजीवेरा में पथराव किया है। सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई में सात पत्थरबाज भी घायल हुए हैं।