Haridwarhighlight

हरिद्वार में भी ढोंगी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमी जारी, 45 बहरूपिया साधु अरेस्ट

उत्तराखंड में ढोंगी बाबाओं के खिलाफ धामी सरकार ने ऑपरेशन कालनेमी शुरू किया है. हरिद्वार पुलिस ने भी अभी तक जिले से 45 बेहरुपी साधुओं को अरेस्ट किया है. धामी सरकार का ये अभियान नकाबपोश ढोंगियों के मुखौटे उतारेगा.

ढोंगियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमी जारी

ढोंगी साधुओं के लिए उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमी अभियान शुरू किया गया है. जिसके बाद हरिद्वार के देहात क्षेत्र से लेकर सिटी एरिया के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने अलग-अलग दो टीमों का गठन किया है. टीम में सीओ से लेकर सिपाही तक शामिल हैं.

हरिद्वार से अरेस्ट हुए 45 ढोंगी साधु

अभियान के तहत देहात क्षेत्र की टीम ने कलियर क्षेत्र से 6 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया है. जबकि शहर क्षेत्र की टीम ने ताबातोड़ कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर ने 13, श्यामपुर 18 और कनखल ने 8 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस का ये अभियान निरंतर जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस ने हिरासत में लिए 25 से अधिक ढोंगी बाबा, पाखंडियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि जारी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button