देहरादून- हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत टास्क फोर्स ने शनिवार को शहर में 105 अतिक्रमण चिह्नित किए। इस दौरान एमडीडीए की टीम ने टर्नर रोड पर चार भवनों को सील किया। साथ ही 14 लोगों को नोटिस जारी किया गया। इधर, 27 जून से शुरू हुए अभियान के तहत अब तक आठ हजार 87 अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए गए हैं।
शनिवार को टास्क फोर्स की टीम ने कांवली रोड, तिलक रोड और झंडा बाजार क्षेत्र में 105 नए अतिक्रमण चिह्नित कर लाल निशान लगाए। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों ने कई जगह अभियान में जुटी टीम का विरोध भी किया।
वहीं अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि शहर में अतिक्रमण हटाने तथा चिह्निकरण की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान ध्वस्त किए गए भवनों, बाउंड्रीवॉल आदि का मलबा सड़कों पर आम लोगों के लिए परेशान न बने, नगर निगम की टीम जल्द हटाएं।
साथ ही एमडीडीए के सचिव पीसी दुम्का ने बताया कि टर्नर रोड पर शनिवार को चार भवन सील किए गए। इनके द्वारा आवासीय भवन का नक्शा पास का व्यवसायिक कारोबार चलाया जा रहा था।