उधमसिंह नगर : गदरपुर के सकैनिया गांव में खुद की ही ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे किचलने से युवक की मौत हो गई। उसके साथी उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इस घटना से मृतक के साथी सदम में हैं। सभी युवक डॉक्टर के आगे हाथ जोड़कर विनती करते रहे कि उसे बचा लो लेकिन डॉक्टर का कहना है कि अस्पताल लाने से पहले युवक की मौत हो चुकी थी।
गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उपेंद्र रावत ने बताया कि एक युवय को उसके 3 अन्य साथी अस्पताल में लाए थे लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक के साथियों ने बताया कि वह सभी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के अजीम नगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं और सकैनिया गांव में गोबर की खाद लेने के लिए आए हुए थे। बताया कि ट्रॉली पर बैठे हुए युवक को झटका लगने से वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया और ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डॉक्टर का कहना है कि युवक को मृत अवस्था में गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था और अन्य साथ आए हुए 3 लोगों की शारीरिक हालत सही है लेकिन यह लोग सदमे में हैं