कोरोना वायरस को लेकर लखनऊ प्रशासन ने कमर कस ली है। जी हां अब कोरोना से लड़ने के लिए कई बड़े होटलों को तैयार किया जा रहा है।
जी हां यूपी सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए और पीजीआई के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन करने के लिए लखनऊ के चार होटलों का अधिग्रहण किया है। यह अधिग्रहण अस्थाई तौर पर किया गया है।
4 बड़े होटलों का अधिग्रहण
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए ये कदम उठाया गया है। जिसमे मरीजों की देख-रेख कर रहे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और पैरा मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया जाए।गा इसके लिए प्रशासन को आवासीय परिसर की जरूरत थी। आवासीय परिसर के लिए प्रशासन ने चार होटलों को अधिग्रहीत किया है। बताया कि दोनों अस्पतालों डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान को दो-दो होटल दिए जा रहे हैं। आरएमएलआई के डॉक्टर, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ होटल हयात और फेयरडील में क्वारंटाइन किए जाएंगे, जबकि एसजीपीजीआई के डॉक्टरों, स्टाफ को होटल पिकैडली और होटल लेमन ट्री में क्वारंटाइन किया जाएगा।