Uttarakhandhighlight

38 वें राष्ट्रीय खेलों को जनउत्सव के रूप में मनाने की तैयारी, 26 दिसंबर से शुरू होगी मशाल यात्रा

38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर उत्तराखंड सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है. नेशनल गेम्स को उत्सव की तरह मानाने की तैयारी की जा रही है. पूरे प्रदेश की जनता को इससे जोड़ने के लिए 26 दिसंबर से आधिकारिक मशाल यात्रा निकली जाएगी. जो हल्द्वानी से शुरू होगी.

13 जनपदों से होकर गुजरेगी मसाल यात्रा

बता दें ये यात्रा सभी 13 जनपदों से होकर गुजरेगी और हर जनपद में इस दौरान 2 से 3 दिन विभिन्न आयोजन किए जाएंगे. खेल मंत्री रेखा आर्या ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्थित खेल सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी. रेखा आर्या ने बताया कि मशाल यात्रा का आरंभ हल्द्वानी से किया जाएगा और 26 दिसंबर को सीएम धामी मशाल यात्रा को रवाना करेंगे.यहां से यह यात्रा कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के सभी 13 जनपदों में जाएगी.

जनउत्सव के रूप में मनाने की तैयारी

मंत्री ने कहा इस दौरान प्रयास किया जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा ब्लॉकों तक यात्रा पहुंचे और आम लोग इसमें शामिल हो सके. खेल मंत्री ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय खेलों को जनउत्सव के रूप में मनाना चाहती है. इसलिए मशाल यात्रा से ज्यादा से ज्यादा आम जनता को जोड़ने की तैयारी की जा रही है. बैठक में उन्होंने सूचना विभाग के सचिव और महानिदेशक को खेलों के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के लिए कहा है.

राष्ट्रीय खेलों को लेकर किया जायेगा प्रचार

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के बारे में प्रचार अभियान न सिर्फ टीवी, समाचार पत्र, न्यूज पोर्टल और रेडियो के जरिए किया जाएगा, साथ ही सोशल मीडिया को भी इसमें शामिल किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने सभी नगरनिगम और नगर पालिका क्षेत्रों में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और स्क्रीन डिस्प्ले के माध्यम से राष्ट्रीय खेलों का प्रचार करने के निर्देश भी जारी किए हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button