हरिद्वार : उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर हरिद्वार, देहरादून,नैनीताल और उधमसिंह नगर में बरप रहा है। वहीं बात करें हरिद्वार की तो हरिद्वार में बीते दिन एक दिन में कई मामले सामने आए। वहीं सोमवार को बड़ी खबर भी हरिद्वार जिले से हैं। जी हां प्रदेश की सबसे बड़ी जेल रोशनाबाद जिला कारागार में एक साथ कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि यहां जेल में एक साथ 38 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि रोशनाबाद जिला कारागार में 800 कैदियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। जिनमें से 8 कैदियों की रिपोर्ट तीन दिन पहले पॉजिटिव आई थी। वहीं आज सोमवार को 38 अन्य कैदियों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव आए सभी कैदियों को जेल के अंदर ही अलग-अलग जगहों पर आइसोलेट कर दिया गया है। जेलर एसएम सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिला कारागार के 46 कैदियों में अब तक संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। कुछ कैदियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।