Dehradun

उत्तराखंड में होगी असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दी सहमति

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड के कॉलेजों में शिक्षक बनने की राह ताक रहे युवक युवतियों के लिए खुशखबरी है। जी हां बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में अर्थशास्त्र के 38 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में स्थिति महाविद्यालयों में इन असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति से छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलबध हो सकेगी। इस सम्बन्ध में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में फैकल्टी की पूरी व्यवस्था रहे इसके प्रयास किये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपर सचिव उच्च शिक्षा मदन मोहन सेमवाल ने बताया कि नियमित चयन के बाद चयनित इन 38 असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती राज्य के दुर्गम क्षेत्रों के राजकीय महाविद्यालयों में की गई है। उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्राफेसरों की नियुक्ति से महाविद्यालयों के छात्रों को शिक्षा की बेहतर व्यवस्था होगी।

Back to top button