highlightNational

बड़ी खबर: अभी टला नहीं है खतरा, इस स्कूल में 33 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

33 children corona positive in this school

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। लेकिन, देशभर में जिस तरह के नजारे सामने आ रहे हैं। उससे एक बात तो साफ है कि कोरोना को लेकर अब लोग पूरी तरह लापरवाह हो चुके हैं। कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कर्नाटक के कोडागु स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल में कोरोना के नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया।

इस स्कूल में बुधवार को 12 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे स्कूल में संक्रमितों की संख्या 33 पहुंच गई है। दरअसल, संक्रमण का पता तब चला जब कुछ छात्रों को बुखार हो गया। स्कूल प्रबंधन ने जल्द ही सभी 270 छात्रों के लिए कोरोना टेस्ट करवाने की व्यवस्था की और बुधवार को इसकी रिपोर्ट आई, जिसमें ये सारे संक्रमित पाए गए।

वहीं, कोडागु के उपायुक्त डॉ. बीसी सतीश ने स्कूल का दौरा कर मामले की जानकारी ली। सभी छात्र स्पर्शाेन्मुख हैं और उनकी निगरानी की जा रही है। देश में कोरोना से हर दिन मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16,156  नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 733 लोगों की मौत हुई है।

Back to top button