Big News : देहरादून पुलिस लाइन में 32वां सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के दौरान पिचका दिए 'साइलेंसर' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून पुलिस लाइन में 32वां सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के दौरान पिचका दिए ‘साइलेंसर’

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
32nd Road Safety Month

32nd Road Safety Month

देहरादून : सोमवार से 32वां सड़क सुरक्षा माह मनाने जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस की ओर से कैंप लगाकर औऱ कार्यक्रम का आयोजन कर आम लोगों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर पुलिस लाइन देहरादून में 32वां सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार,यातायात निदेशक केवल खुराना,एसएसपी देहरादून योगेंद्र रावत सहित कई अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।बता दें कि 18 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा। ये कार्यक्रम सड़क सुरक्षा मंथ के रूप में मनाया जा रहा है।

इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने जनता से यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने औऱ यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। डीजीपी अशोक कुमार ने जिले समेत प्रदेश की जनता से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की। बता दें कि पर्यावरण को प्रदूषित करने से बचाव को शासन से लेकर शासन-प्रशासन मुहिम चला रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आज कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर को नष्ट किया ताकि ऐसों को सबक मिल सके जो बुलेट बाइक में साइलेंस लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं।

Share This Article