highlightLIVE

पाकिस्तान के इस शहर में 49 दिनों में दफनाए गए 3265 शव, छुपा रहा कोरोना से मौत…!

breaking uttrakhand newsकाराची: कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दहशत में है। दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना के कहर ने कई लोगों की जान ले ली है। कोरोना से पड़ासी मुल्क पाकिस्तान भी अछूता नहीं है। यहां डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के पास व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट, मास्क और दस्ताने की सुविधा नहीं है। इसके बावजूद कोविड-19 के मामले जनसंख्या के हिसाब से काफी कम हैं। हालांकि अब इस पर सवाल खड़े होने लगे हैं। जिस तरह से चीन ने मौत का बढ़ा हुआ आंकड़ा जारी किया है। उसी तरह पाकिस्तान से भी एक खतरनाक तस्वीर सामने आ रही है।

पाकिस्तान में अब तक कोरोना के 7400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 143 लोगों की मौत हुई है। मगर पाकिस्तान के इन आंकड़ों पर उस समय सवाल उठने लगे जब खबर आई कि कराची शहर के कब्रिस्तानों में बीते 49 दिनों में 3265 शवों को दफनाया गया है। ये संख्या चैंकाने वाली है।

द ट्रिब्यून की एम रिपोर्ट के मुताबितये आंकड़े कराची प्रशासन ने जारी किए हैं। इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया में इस तरह की खबरें आई थीं कि कराची के अस्पतालों में कोरोना से बड़ी तादाद में लोगों की मौत हो रही है, लेकिन आम लोगों से प्रशासन इसे छुपाने की कोशिशों में लगा हुआ है।

Back to top button