DehradunBig News

जरा सी लापरवाही पड़ी भारी : 328 मकान मालिकों से वसूला 32 लाख का जुर्माना

देहरादून पुलिस नगर से देहात तक बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाए हुए है. रविवार को पुलिस ने अलग- अलग थाना क्षेत्रों में 1500 से अधिक बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया. इस दौरान पुलिस ने 328 मकान मालिकों से 32 लाख का जुर्माना वसूला है. इसके साथ ही अभियान के दौरान पुलिस ने 47 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई.

देहरादून पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

एसएसपी देहरादून ने रविवार को जिले में रहने वाले लोगों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसी क्रम में पुलिस ने नगर से लेकर देहात क्षेत्रों में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया. इस दौरान पुलिस ने कुल 1574 व्यक्तियों का सत्यापन किया.

328 मकान मालिकों से वसूला 32 लाख का जुर्माना

पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 328 मकान मालिकों के चालान काट 32 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना वसूला. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 47 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने ले आई. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 73 लोगों के 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 22 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button