International News : युद्ध में 30 फिलिस्तानियों की मौत, इस्राइल पीएम ने दी हिजबुल्ला को चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

युद्ध में 30 फिलिस्तानियों की मौत, इस्राइल पीएम ने दी हिजबुल्ला को चेतावनी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
30 Palestinians died in war, Israel PM warns Hezbollah

इस्राइल के हमले में 30 फिलिस्तानियों की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि इस्राइल ने गाजा में एक रिहाशयी इमारत को निशाना बनाया। जिस इमारत को निशाना बनाया गया वह गाजा के जबालिया शरणार्थी कैंप के अल-शुहादा इलाके में स्थित थी। इस हमले के बाद इमारत पूरे तरह से तबाह हो गई और इसमें मौजूद कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है।

वहीं बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटे में इस्राइल के हवाई हमले में 266 फिलिस्तानियों की मौत हुई है। इनमें 117 बच्चे भी है। बीते दो हफ्तों से जारी युद्ध में इस्राइल के 1400 और गाजा पट्टी में 4,600 लोगों की मौत हुई है।

हिज्बुल्ला के दो ठिकानों पर हमला

वहीं इस्राइल की सेना ने कहा कि उसने लेबनान में आतंकी संगठन हिज्बुल्ला के दो ठिकानों को निशाना बनाया है, जहां से इस्राइल पर रॉकेट हमले की तैयारी की जा रही थी। हिजबुल्ला ने भी माना है कि उसका एक लड़ाका मारा गया है। 

इस्राइल पीएम ने दी हिजबुल्ला को चेतावनी

वहीं इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्ला को चेतावनी दी है कि अगर हिजबुल्ला ने लड़ाई में शामिल होने की कोशिश की तो दूसरा लेबनान युद्ध हो सकता है और यह गलती हिजबुल्ला की सबसे बड़ी गलती होगी।

Share This Article