टिहरी: प्रदेश के जिलों और छोटे शहरों को जोड़ने के लिए प्रदेश सारकार ने उड़ान योजना के तहत छोटी-छोटी हवाई हेली सेवाएं शुरू की हैं। हाल ही में सरकार ने चिन्यालीसौड़ और गौचर में हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया था। सरकार अब दो और शहरों के लिए हेली सेवा शुरू करने जा रही है।
टिहरी झील के किनारे से भी मार्च के पहले सप्ताह से देहरादून और श्रीनगर गढ़वाल के लिए हेली सेवाएं शुरू की जाएगी। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कोटी कॉलोनी में तीन हेलीपैड से लेकर यात्रियों के बैठने के लिए कक्ष, शौचालय और पानी समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जा चुकी हैं। कोटी को मानकों के अनुसार पाया है। सरकार ने यहां पर एक करोड़ 50 लाख की धनराशि से जून 2019 में तीन हेलीपैड और सड़क का निर्माण किया था। साथ ही अन्य सुविधाएं भी यहां जुटा दी हैं।