
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग की माने तो 2 फरवरी तक प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर कई जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
29 जनवरी को उत्तराखंड में मौसम कैसा रहेगा? Uttarakhand Weather Update
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 29 जनवरी को चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ समेत कई पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 31 जनवरी को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।
2 फरवरी तक उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो 31 जनवरी को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं 1 और 2 फरवरी को भी पहाड़ों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। जबकि 2800 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है।