Big NewsDehradun

दून में एलिवेटेड रोड के लिए शुरू हुई कार्रवाई, 2600 से ज्यादा मकानों पर छाया संकट

शहरी परियोजनाओं में शामिल 26 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड के निर्माण की तैयारी अब जमीन पर उतर चुकी है. प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत रिस्पना और बिंदाल नदी किनारे की बस्तियों में मकानों पर लाल निशान लगाए जाने का काम शुरू हो गया है.

2600 से ज्यादा मकानों पर छाया संकट

बता दें इस परियोजना की जद में करीब 2619 मकान आ रहे हैं, जिनमें से 1499 मकान बिंदाल नदी के किनारे और 1120 मकान रिस्पना नदी के पास स्थित हैं. इनमें अधिकांश कच्चे-पक्के मकान हैं, जहां पिछले कई सालों से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार रह रहे हैं.

एलिवेटेड रोड बनने से ट्रैफिक समस्या से मिलेगी राहत

उत्तराखंड सरकार का दावा है कि यह एलिवेटेड रोड देहरादून की ट्रैफिक समस्या को काफी हद तक कम कर देगी और शहर को एक नया रूप देगी. लेकिन जिन लोगों के आशियाने इसकी जद में आ रहे हैं, उनके लिए यह परियोजना एक संकट बनकर सामने आई है.

ये भी पढ़़ें : खुशखबरी। देहरादून में बनेगी एलिवेटेड रोड, आसान होगा सफर, पढ़िए पूरी जानकारी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button