जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों, शासकीय कार्यालयों में 26 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में स्थानीय नगर निगम हाॅल में सांय 7 बजे से कवि सम्मेलन, का आयोजन किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम 26 जनवरी को परेड मैदान में प्रातः 10:30 बजे ध्वजारोहण, परेड एवं झांकियों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजनों के साथ शुरू होगा। नगर निगम द्वारा 14 जनवरी से लगातार स्वच्छता के लिए नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम परेड मैदान में सम्पन्न होंगे, जिसके लिए अधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कारागार, नारी निकेतन, कुष्ठ आश्रम एवं चिकित्सालयों में फल एवं मिष्ठान वितरित करने के निर्देश दिये।
गणतंत्र दिवस समारोह की इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, प्रभागीय वनाधिकारी राजीव गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम लक्ष्मीराज चैहान, जितेन्द्र कुमार, कुश्म चैहान, मीनाक्षी पटवाल, एस.पी नगर श्वेता चैबे एवं कमाण्डेन्ट होमगार्ड राहुल सचान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।