Big NewsNainital

Illegal madrassas : हल्द्वानी में मिले 26 अवैध मदरसे, अब फंडिंग की हो रही जांच

सीएम धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड में अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर कार्रवाई शुरू हो गया है। हल्द्वानी से 26 अवैध मदरसे सामने आए हैं। इसके साथ ही अवैध मदरसों में फंडिंग की भी जांच की जा रही है।

हल्द्वानी में मिले 26 अवैध मदरसे

प्रदेश भर में अवैध मदरसों की जांच की जा रही है। नैनीताल जिले में भी अवैध मदरसों की तेजी से जांच चल रही है। इस बीच हल्द्वानी में 26 अवैध मदरसे सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे ज्यादातर उत्तर प्रदेश के हैं। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट इसकी जांच में जुट गई है।

हल्द्वानी में अभी तक 34 मदरसों की हुई जांच

बता दें कि अभी तक उत्तराखंड में 34 मदरसों की जांच की गई है। जिसमें से 26 मदरसे अवैध हैं और केवल सात मदरसे ही ऐसे मिले हैं जो कि मदरसा दावती इस्लामिक में पंजीकृत हैं। इस पूरे मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि जिले में बिना पंजीकरण वाले मदरसों की जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय और शासन को भेजी जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button